श्री नगर,
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्षकारों और पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है। श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर समस्या के राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है और इस समाधान से सभी हितधारकों को संतुष्ट किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए फारूक बोले, ‘कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जिसके राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है। कश्मीर समस्या के अंतिम समाधान को जम्मू, घाटी और लद्दाख क्षेत्र के लोगों को संतुष्ट करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान को भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उन्हें धोखा मिला है।’
श्रीनगर के नसीम बाग इलाके में पार्टी के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की पत्नी और फारूक अब्दुल्ला की मां बेगम अकबर जहां के मकबरे पर अब्दुल्ला और अन्य नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुरुवार को एकत्र हुए थे। इस दौरान एनसी के नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और फातेहा पढ़ा।
निखिल दुबे, श्री नगर