आरा – लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लोगों के व्यवहार परिवर्तन में स्थायित्व एवं ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता पैदा करने हेतु स्वच्छ व्यवहार -सुंदर बिहार नाम से विशेष अभियान तथा स्वच्छ महोत्सव के संचालन संबंधी आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है ।यह आयोजन भोजपुर जिला में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप गांव पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक की गतिविधि को शामिल किया गया है। इन आयोजनों के द्वारा लोगों को शौचालय के महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा तथा प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए वार्ड स्तर के लोगों को भी शामिल कर शौचालय निर्माण कराने तथा उसका प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि अधिकाधिक लोग अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सकें तथा उसका उपयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल लेखन तथा होर्डिंग फ्लेक्स के संस्थापक पोस्टर बैनर आदि के प्रयोग के द्वारा भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन में प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। जनभागीदारी बढ़ाने हेतु विभिन्न विभागों को संबद्ध करने का प्रयास किया गया है तथा पंचायत स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एएनएम टोला सेवक जीविका स्कूल एवं समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत जिन गांवों मैं व्यवहार परिवर्तन का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है वहां मानकीकृत डिजाइन के अनुसार दीवार लेखन कराया जाना है व्यवहार परिवर्तन की उपलब्धियों पर उत्सव मनाने एवं स्वच्छता चैंपियनो को सम्मानित करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । स्वच्छ महोत्सव की 15 अगस्त 2019 की गतिविधियों को स्वच्छ व्यवहार सुंदर विहार के अंतर्गत समाहित करते हुए संचालन किया जाएगा ।स्वच्छ व्यवहार सुंदर बिहार के प्रत्येक चरण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वच्छता चैंपियन यथा मुखिया एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि स्वच्छाग्रही शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग समुदाय की महिलाएं एवं पुरुषों को चरण बार जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वच्छ महोत्सव अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा।
बिहार, ब्यूरो