CIN ब्यूरो की रिपोर्ट /नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला स्थित बिहारी घाट पर छहों सदस्यों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब इस हृदय विदारक घटना की परतें भी खुलकर सामने आने लगी है कि कैसे केदार जी के पूरे परिवार को सूदखोर लोग प्रताड़ित करते थे। मृतक के बड़े बेटे अमित ने शवों को मुखाग्नि देने के बाद मीडिया से बात में कहा कि पापा से अक्सर बात होती थी। वे बताते थे कि जिनसे कर्ज लिया है, वे अक्सर परेशान कर रहे हैं। जीना मुश्किल हो गया है।देते थे बेटा-बेटी को उठाने की धमकीअपने पूरे परिवार को एक झटके में खोने के बाद सदमे में आए अमित ने बताया कि पापा ने कहा था कि सूदखोर भाई व बहन को उठा लेने की धमकी दे रहे थे। खास कर मनीष सिंह नामक सूदखोर ने ज्यादा आजिज कर रखा था। अमित ने पुलिस से ऐसे सूदखोर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, जिसके कारण परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।हालांकि इस पूरे मामले पर नवादा पुलिस एक्शन में है और अब तक 3 लोगों को धर दबोच कर विशेष पूछताछ भी की जा रही है। अब अमित के खुलासा के बाद पुलिस एक बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।