पटना. एक सप्ताह से जारी मानसून की बारिश के चलते बिहार की नदियां उफना गईं हैं। नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कोसी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। बागमती, लालबकेया और कमला बलान नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। महानंदा और भुतही बलान नदी भी खतरे के निशान के पास है। मुजफ्फरपुर के बेनीपुर में दक्षिणी उपधारा के पास काफर बांध टूट गया है नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कोसी खतरे के निशान के करीब पहुंची है|