छपरा जिले के मढौरा में मंगलवार की शाम दारोगा और सिपाही की हत्या के बाद बुधवार की सुबह बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे छपरा पुलिस लाइन पहुंचे…यहां पहुंचने पर डीजीपी ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी.. इस दौरान पुलिस लाइन में डीजीपी के साथ डीआईजी, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी समेत शहीद के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे…घटना को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि एक भी अपराधी को नहीं छोड़ा जायेगा.
अपराधियों की कायरना हरकत: DGP
डीजीपी गुपतेश्वर पांडे इस घटना को अपराधियों की कायराना हरकत बताया…साथ ही कहा कि इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा. कानून क्या चीज है? सिस्टम क्या चीज है? यह सब बातें जल्द ही अब अपराधियों को पता चल जायेंगी…डीजीपी ने वरीय अफसरों को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करेगी। उन्होंने जात पात से उपर उठकर पुलिस कर्मियों को काम करने की नसीहत दी…
SIT जवानों को किया गया टारगेट
पुलिस को आशंका है कि एसआईटी जवानों को टारगेट कर हमला किया गया है…पुलिस यS भी मान रही है कि एसआईटी जिला परिषद अध्यक्ष के परिजनों के खिलाफ लगातार हमलावर रही है। छापेमारी समेत जिप अध्यक्ष के प्राइवेट गार्ड को जेल भेजने को भी इस कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है…
मंगलवार को हुआ था हमला
मंगलवार को इनपुट के बाद अपराधियों की टोह में पुलिस टीम मढ़ौरा गई थी…इस दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी…जिसमें दरोगा मिथलेश कुमार साह और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई..जबकि एक कांस्टेबल बुरी तरह से जख्मी हो गया था…जिसका इलाज अस्पताल में जारी है….
मिलनसार व्यक्ति थे दारोगा मिथलेश कुमार
2009 बैच के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह भोजपुर की पियरौंटा पंचायत के नागोपुर गांव के रहने वाले थे…जबकि फारूक सहरसा के गम्हरिया निवासी थे…एसआईटी टीम में शामिल होने से पहले सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह बनियापुर थाने में भी तैनात थे…बनियापुर के रहने वाले कुछ युवकों के मुताबिक वे बेहद की सरल व्यक्तित्व के इंसान थे…और युवाओं को हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते थे….युवकों ने उनके शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया….
संजय कुमार