दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन रिटर्न स्कीम को फिर से लागू करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह खास नियम 4-15 नवंबर के बीच लागू होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका यह फैसला लेना बहुत जरूरी था क्योंकि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलायी जाती है, इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है… यूं तो हम पंजाब सरकार के सात मिलकर प्रदुषण को रोकने के लिए हर स्तर पर काम करे रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ रखकर तो नहीं बैठ सकती है और इसलिए सीएम केजरीवाल ने फिर से ऑड-ईवन रिटर्न्स स्कीम को फिर से लागू करने का फैसला किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑड-ईवन रिटर्न्स स्किम 4-15 नवंबर के बीच लागू होगी।
प्रिया सिन्हा