जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली। कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान 40 किलो का आरडीएक्स बरामद हुआ है। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कठुआ जिले के बिलावर से करीब 40 किलो बारूद बरामद हुए है। बारूद उस वक्त मिला जब सुरक्षाबल के जवान जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं।
जम्मू रेंज के आईजी मुकेश सिंह ने कि किश्तवाड़ में आतंकी घटनाएं हुईं। यह एक आतंकी साजिश को पूरा करने से पहले खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की मौत के पीछे ओसामा और निसार हैं। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जम्मू रेंज के आईजी ने कहा भाजपा नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में से एक निसार अहमद शेख है, जो अनिल परिहार की हत्या के दौरान साजिश का हिस्सा था और वहां मौजूद था।
अखिलेश यादव