सौरभ निगम की रिपोर्ट लखनऊ से : तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते शुक्रवार रात दो घंटे की देरी से लखनऊ जंक्शन पहुंची। आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक ट्रेन एक घंटा लेट होने पर 100 और दो या दो से अधिक घंटे की देरी पर प्रति व्यक्ति ढाई सौ रुपया मुआवजा देता है।लखनऊ ट्रेन लेट पहुंचने पर यात्रियों की मांग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन मुआवजा देगा। नई दिल्ली से 544 यात्री लखनऊ के लिए चले थे। 250 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से एक लाख 36 हजार रुपये मुआवजा देना होगा। शनिवार सुबह लखनऊ से नई दिल्ली जाने में तेजस एक घंटा देरी से रवाना हुई। पर दिल्ली पहुंचने पर चंद मिनट ही लेट हुई।