महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है और अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नामांकन दाखिल करने कार्यालय पहुंचे।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उऩके आवास पर पहुंचे। इसके बाद वह नागपुर साउथ वेस्ट से नामांकन दाखिल करेंगे।नामांकन दाखिल करने के दौरान में भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आज पर्चा दाखिल कर दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। फडणवीस नागपुर की साउथ वेस्ट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से इस बार भी देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री के चेहरा हैं।गौरतलब है कि गुरुवार को शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया था। शिवसेना नेता आदित्य़ ठाकरे नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया था और अपनी ताकत दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं। बता दें कि ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले आदित्य पहले शख्स हैं।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिमी से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सीट में कोई तब्दिली नहीं की गई है। पिछली बार भी वह इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है।
कौशलेन्द्र