उत्तर प्रदेश-संजय कुमार,
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर साइकिल मार्च निकाला है। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मुख्यालय से साइकिल मार्च को निकाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ समाजवादी प्रार्टी ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियां भी विरोध कर रही हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय से राज्य की विधानसभा तक विधायकों के साथसाइकिल मार्च निकाला।
वहीं इससे पहले बिहार में तेजस्वी यादव ने भी सरकार के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला था। पटना में भारी बारिश के बीच गांधी मैदान से एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ, साईकिल मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान तेजस्वी यादव साइकिल पर सवार होकर रवाना हुए थे। वहीं आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव बिहार में बढ़ती अपराध, गैंगरेप और दिन-दहाड़े हो रहे हत्या और लूट के खिलाफ साईकिल मार्च निकाला था। राजधानी पटना की सड़कों पर साईकिल चला कर तमाम बिहारवासियों को इस क्रांति में भाग लेने के लिए कहा थआ। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध में इंडिया गेट तक साईकिल मार्च निकाला था। राजस्थान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देश में पेट्रोल के दाम बढ़ाने से जनता में रोष के बीच अजमेर में कांग्रेस ने साईकिल मार्च निकाला।