साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से हुए एसओएफ अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में रांची स्थित शारदा ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 92 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल के 34 विद्यार्थियों ने स्वर्ण, 28 ने रजत एवं 30 ने कांस्य पदक जीते हैं।
स्कूल की प्राचार्य डॉ. रंजना स्वरूप ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया और कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित ओलिंपियाड को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों में गणित की प्रतिभाओं की पहचान करना है।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को कई चरणों को पार करना होता है और इसका सारा श्रेय शारदा ग्लोबल के शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने हमेशा यही कोशिश की है कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा से यथासंभव सर्वश्रेष्ठ परिणामों को हासिल करें ताकि उन्हें अपने जीवन में मौकों और अनुभवों को हासिल करने के लिए अंतदृर्ष्टि और अवसर हमेशा प्राप्त होता रहे।
प्रिया सिन्हा