लुधियाना पंजाब के ढंडारी के निवासी शिवसेना नेता ने सिक्योरिटी लेने के लिए खुद पर हमले की झूठी कहानी रच डाली। उसने इसकी शिकायत भी पुलिस के पास दर्ज करवाई थी। पुलिस ने छह दिन की जांच के बाद शिवसेना नेता को ही गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि सात मार्च को नरिंदर भारद्वाज नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह हिंदुस्तान शिवसेना पार्टी के लेबर विंग का चेयरमैन है। उसने बताया कि छह मार्च की रात को वह काम से घर लौट रहा था तो दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोककर उसकी गाड़ी का अगला शीशा तोड़ दिया। हमलावर उसे मारना चाहते थे मगर वह भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि उसने सिक्योरिटी लेने के लिए झूठी कहानी बनाई थी। उसका छह मार्च की रात को ट्रक के साथ हादसा हुआ था और गाड़ी का शीशा भी टूट गया था। उसने इसका फायदा उठाकर झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने नरिंदर भारद्वाज को गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज किया है।नेता ने पुलिस को बताया था कि वह रात को आठ बजे फैक्टरी से घर की तरफ जा रहा था। तभी उस पर हमला हुआ है। पुलिस ने जब जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनसे कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसके मोबाइल की लोकेशन निकलवाई गईं तो पता चला कि जिस समय हमला होने की बात उसकी तरफ से कही गई है तो उसका मोबाइल फोन की लोकेशन उसके घर की आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि वह उस समय घर पर ही था। पुलिस ने उसे थाने बुलाकर जब पूछताछ की तो वह इससे मना करने लगा। जब उसे सबूत दिखाए गए तो उसने माना कि उसने सिक्योरिटी के लिए ही ऐसा किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसे काफी समय पहले कुछ दिनों के लिए गनमैन दिए गए थे। वह दोबारा से गनमैन मांग रहा था और इसके लिए उसने कार्यालय में संपर्क भी किया था। पिछले दिनों मिले कुछ इनपुट के बाद कुछ हिंदू नेताओं को सुरक्षा कर्मचारी मुहैया करवाए गए थे। जिस कारण उसकी ओर से भी सुरक्षा के लिए यह पूरा ड्रामा रचा गया था।