Delhi,
सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि जैकेट की कमी को दूर करने के लिए आपूर्ति में इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि 2009 तक 3,53,755 बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी। इस कमी को दूर करने के लिये लंबे समय तक खरीद नहीं की गयी।
सिंह ने बताया कि कमी को दूर करने के लिये सरकार ने अप्रैल 2016 में 1.86 लाख जैकेट की खरीद प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि इसकी आपूर्ति अप्रैल 2020 तक हो जाएगी। इनमें दस हजार जैकेट की आपूर्ति हो गई है, 37 हजार की आपूर्ति इस साल के अंत तक हो जाएगी।
साथ ही उन्होंने काह कि अत्यधिक ऊंचाई वाले सियाचिन जैसे अति दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों की मौसम जनित बीमारियों से होने वाली मौत की संख्या में पिछले तीन सालों में दो गुना से अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैनिकों की मौत का आंकड़ा 2016 में 20 था। यह संख्या 2017 में पांच और 2018 में आठ रह गया। उन्होंने बताया कि जांच में मौत की वजह अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम के प्रतिकूल हालात के कारण पलमोनरी इडीमा और पलमोनरी थ्रम्बो एम्बोलिज्म बीमारियों सहित अन्य सामान्य वजहें बतायी गयी है।
सिंह ने बताया कि इन इलाकों में तैनाती से पहले और बाद में सैनिकों की विस्तृत मेडिकल जांच की जाती है। इसके अलावा इन इलाकों में तैनात सैनिकों को स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों से बचाने के सभी कारगर उपाय मुहैया कराये जाते हैं। इसमें टेलीमेडिसिन सुविधाएं भी शामिल हैं।
धीरेन्द्र बर्मा,
चीफ एडिटर