सभी अप्रवासी मज़दूरों की घर वापसी में सरकार की विफलता और राशन वितरण में हो रही धाँधली के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबडी देवी , प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे सहित राष्ट्रीय जनता दल के लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने – अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सांकेतिक उपवास रखकर सरकार के असंवेदनशील रवैये पर अपना बिरोध दर्ज कराया ।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि उपवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह डाॅ राम मनोहर लोहिया की किताब ” समता और सम्पन्नता ” पढ रहे थे।
राजद नेता ने कहा कि सरकार के अमानवीय चरित्र को देखकर आज प्रकृति भी रो दी । उपवास के लिए निर्धारित समय 10 बजे से बारिश शुरू हुई जो उपवास के समापन समय 12 बजे बंद हुआ ।
राजद नेता ने पार्टी द्वारा घोषित इस उपवास कार्यक्रम को आमलोगों का व्यापक समर्थन मिला है । और बड़ी संख्या में आमलोग द्वारा भी अपने – अपने घरों पर उपवास रखकर सरकार के छात्र-मजदूर- किसान बिरोधी रवैये पर नाराजगी व्यक्त किया गया ।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर