मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर तेज,राज्य में शुक्रवार को कोरोना के कुल 63 मरीजों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1517 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार छठा दिन है, जब महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 12583 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 30474 ऐक्टिव केस बचे हैं। राज्य में 332777 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। झुग्गी-बस्ती वाले इस इलाके में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 1478 हो चुकी है। वहीं, धारावी में ही कोरोना के चलते 57 लोगों की जान चली गई है।