गुजरात में लगातार मिल रहे भूकंप के झटके से लोग घबराए हुए हैं… दरअसल, 14 जून, 2020 की रात से लेकर अब तक 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) का कहना है कि भूकंप के झटके करीब 12:57 बजे महसूस किए गए थे, जिसका रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही।
गौरतलब है कि भूकंप के इस झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि इससे पहले 14 जून, 2020 को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र भुज के भचाउ के पास था। वहीं, 14 जून की रात जो भूकंप आयी थी उसका भी केंद्र भचाउ ही थी।
खबरों की मानें तो 14 जून की रात से लेकर अब तक यानी कि 15 जून, 2020 तक 11 बार छोटे-बड़े भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल भी बन हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
बताते चलें कि 14 जून की रात 8:13 बजे भी गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। और तो और भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाउ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा व भूकंप के झटकों से कई घरों में दरारें भी आ गईं।
कौशलेन्द्र पाण्डेय