वर्चुअल संवाद सहकारिता प्रकोष्ठ के साथ राज्यसभा सांसद RCP सिंह और प्रदेश अध्यक्ष पप्पु सिंह निषाद ने संवाद की और कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ एक ऐसा प्रकोष्ठ है जिससे सभी लोग जुड़े हुए हैं बहुत सारे लोग कृषि क्षेत्र के एक करोड़ 16 लाख जुड़े हुए हैं हर एक पंचायत में पैक्स हैं हर एक प्रखंड में व्यापार समिति है डेयरी से जुड़ा उत्पादक समिति बनी मत्स्य पालन सहयोग समिति बनी सब्जी के लिए प्रदेश में 5 जिलों को तरकारी ब्रांड बना सुधा का मार्केटिंग हुआ दूध उत्पादन सहयोग समिति बनी सुधा के उत्पादन में पेड़ा दूध दही अवल रहा सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है सभी प्रकार का स्कोप है और यह कोऑपरेटिव के माध्यम से ही सँभव हुआ। सहकारी समिति बनी मछली के उत्पादन में बिहार राज्य आत्मनिर्भर बना पहले प्रदेश में अन्य राज्यों में मछलियां मछलियां आती थी मछली उत्पादन में देश का चौथा स्थान है बिहार का उत्पादन में ज्यादा और मार्केटिंग में पीछे हैं वही महाराष्ट्र मार्केटिंग ज्यादा करता है और संघठन के इतना कम समय मे उपलब्धि पर भी प्रदेश अध्यक्ष पप्पु सिंह निषाद और बिशाल प्रताप सिंह प्रदेश महासचिव को बधाई दी इस अवसर पर राज्य भर के सभी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहें.