प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वह लखनऊ पहुंच गए हैं, यहां से वो हेलिकॉप्टर में रवाना होंगे। साढ़े 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर अयोध्या के साकेत कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित हेलीपैड पर उतरेगा।
11 बजकर 40 मिनट पर वह हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे। वहां उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। दोपहर 12 बजे वह राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और वहां राम लला विराजमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘‘पूजा’’ और ‘‘दर्शन’’ करेंगे। हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ‘‘श्री राम जन्मभूमि’’ जाएंगे, जहां वह ‘भगवान श्री रामलला विराजमान’ की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
निखिल की रिपोर्ट.