उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला अंतर्गत पड़ते गावँ पुरे जहान, तहसील तिलोई, जिला अमेठी मे जमीन विवाद को लेकर मामला उग्र होते जा रहा है। एक बाग की जमीन भुमि संख्या 472(क) जो की 12 लोगो के नाम पर है जिसका बाटवारा बुजुर्गो द्वारा नही किया गया सबका जमीन एक मे है। इस जमीन का मालिकाना हक राम खेलावन पिता शिव नारायण, बाबूलाल पिता सुमीरन, विजय प्रकाश पिता सुमिरन, जगन्नाथ पिता छंगा, राम लखन पिता जगजीवन, इंद्रपाल पिता त्रिभुवन, रामपाल पिता त्रिभुवन, कृष्ण प्रसाद पिता जागेश्वर, रामकिशुन पिता जागेश्वर एव अन्य के नाम पर है।राम खेलावान से बात करने पर उन्होने बताया सतगुर पिता छंगा जिसके पास भी जमीन का मालिकाना हक है पूरी जमीन को हड़पने की मंशा से उस पर घर बनवा रहा है। जिसकी सिकायत बाकी के हक दारो द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया। थाना शिवरतनगंज अधीन पडते चौकी इन्हौना मे सिकायत दर्ज करवायी गई परंतु कोई ठोस कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं किया गया। हालांकि इस विवादित जमीन पर रोक लगाने के लिए उप जिलाधिकारी तिलोई के द्वारा विवादित जमीन पर किसी प्रकार का निर्माणाधीन कार्य को करने पर रोक लगाया गया है। परंतु इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। पुलिस विवादित जमीन पर आती है और काम रुकवा कर जाने के बाद फिर से निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाता है। वही सदगुरु के द्वारा रामखेलावन पर हमला भी किया जिस घटना के जस्मदीद तौर पर गांव के सरपंच ने बयान दिया था परंतु इसके बाद भी आरोपी सदगुरु पर किसी तरह का कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया। जिसपर राम खेलावन के द्वारा स्थानिय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की गई आखिर कब तक दोसी को सजा नही मिलेगा कब तक पैसे के बल पर लोग बचते रहेंगे। जबरन जमीन को हड़पने की कोशिश करने वाले पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही।
निखिल की रिपोर्ट.