मोतिहारी/गोविंदगंज गोविंदगंज थाना क्षेत्र के चंद रोज पहले सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले भेलानारी गांव निवासी पुकार शाह के परिवार से मुलाक़ात कर सर्वेश तिवारी ने उन्हें आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही दिवंगत के चारों संतान (तीन बेटा और एक बेटी) की पढ़ाई में मदद करने और आगामी पांच वर्षों तक परिवार को प्रतिमाह 2500 रुपए की आर्थिक साहायता देने की भी शुरुआत की। मदद मिलने के बाद दिवंगत की मां ने कहा कि, ‘बेटा खो देने के बाद से मैं पोते-पोतियों के भविष्य को लेकर चिंतित थी। सर्वेश तिवारी जी हमारे परिवार के लिए साक्षात भगवान बनकर आए हैं। उनके स्नेह और सहयोग से बच्चे पढ़-लिख लेंगे तो भविष्य संवर जाएगा।‘
वहीं, करंट की चपेट में आकार मौत का शिकार बने चंडीस्थान गांव निवासी बिजली मिस्त्री मुकेश कुमार के परिवार से भी समाजसेवी सर्वेश तिवारी मिले और आर्थिक सहयोग देकर परिवार को सहारा दिया। उन्होंने दिवंगत मुकेश कुमार के परिवार को भी आगामी पांच वर्षों तक प्रतिमाह 2500 रुपए की आर्थिक साहायता देने की शुरुआत की। उसके एक लड़का और दो लड़की की पढ़ाई-लिखाई में भी भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। मदद मिलने के बाद दिवंगत की पत्नी ने कहा कि, ‘बच्चों के सर से बाप का साया उठने के बाद मेरे मन में यही सवाल था कि परिवार कैसे चलाऊंगी। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में तो सोच भी नहीं पा रही थी। ऐसे में सर्वेश तिवारी जी ने मदद का हाथ बढ़ाकर हमें मुसीबत से उबार लिया है।‘
कोरोना त्रासदी झेल रहे क्षेत्र के लोगों की मदद में दिन-रात जुटे समाजसेवी सर्वेश तिवारी ने बताया कि, “पुकार शाह और मुकेश अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। दुर्घटना में जान गंवाने के चलते दोनों के परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं दोनों के परिवार से मिलने पहुंचा और उन्हें पांच वर्षों तक आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई में भी भरपूर सहयोग देने का वादा किया है। दोनों परिवारों को अगले पांच साल तक प्रतिमाह 2500-2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस तरह से हर साल 30-30 हजार रुपए और पांच साल में डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की सहायता करेंगे।
गोविंदगंज से राजेश मणि उर्फ चिम्पू पांडेय की रिपोर्ट