Kaushlendra Pandey /बापू सभागार, पटना में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘प्रतिज्ञा कार्यक्रम’ में सहभागिता कर मैं दिनकर जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रकवि की स्मृति को नमन करता है, बल्कि उनकी ओजस्वी लेखनी, प्रखर विचारों और राष्ट्रभक्ति की भावना से नई पीढ़ी को जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास भी है। दिनकर जी का साहित्य सदैव राष्ट्र निर्माण, स्वाभिमान और सामाजिक चेतना का पथप्रदर्शक रहा है।
ऐसे प्रेरणास्पद आयोजन के सफल आयोजन हेतु दिनकर शोध संस्थान की पूरी टीम को मैं हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।