दरभंगा: कोरोना संकट और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मंगलवार 25 अगस्त को स्थानीय भठियारी सराय, दिग्घी पश्चिम स्थित दरगाह भीखा शाह सैलानी परिसर में मुहर्रम मौके पर हर साल होने वाला जलसा ज़िक्र-ए-करबला को इस साल स्थगित कर दिया गया है।जलसा के आयोजक दरगाह के खादिम शाह मोहम्मद शमीम ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर आम लोगों को मुहर्रम और करबला के शहीदों के बारे में बताने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला तीसरा सालाना “जलसा ज़िक्र-ए-करबला” इस साल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इंशाअल्लाह, जलसा का आयोजन अगले साल किया जाएगा।शाह मोहम्मद शमीम ने लोगों से अपील किया है कि सरकार के आदेशों का पालन कर ज़िला प्रशासन को सहयोग करें।मुहर्रम को सादगी और अकीदत के साथ मनाएं।अपने अपने घरों से नेयाज -फातेहा दिलाएं, तिलावत करें, रोज़ा रखें।गरीबों को खाना खिलाएं, कपडे व ज़रूरी सामान आदि देकर मदद करें।करबला की शहादत को परिवार के साथ बैठकर रोज़ाना सुबह-शाम ऑनलाइन सुनें।इमामबाड़ों और करबला पर भीड़ न लगाएं, मन्नत की अदायगी के लिए घर के एक दो लोग ही जाएं। बाहर निकलने पर मास्क पहनें और शारीरिक दुरी बनाकर रहें।
कुमार विनोद, संवाददाता, दरभंगा