पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी की उपस्थिति में बिहार सरकार के पूर्व कद्दावर मंत्री चन्द्रिका राय ने नामांकन किया, साथ में भाजपा के सोनपुर प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने भी नामांकन किया, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया दावा चंद्रिका जी हमारे मार्गदर्शक रहे हैं चंद्रिका जी को जिताना है और फिर से बनने वाले नीतीश सरकार में मंत्री बनाएं. राजीव प्रताप रूडी ने चंद्रिका राय के पिता मुख्यमंत्री दरोगा राय को याद करते हुए कहा वह मुख्यमंत्री जब बने तो कभी लगा ही नहीं कि वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जो भी वहां जाता था लगता था कि वह छपरा के बेटा है. अपने संबोधन में राजीव प्रताप रूडी ने कहा सोनपुर के एनडीए प्रत्याशी विनय सिंह को भारी मतों से जीताना है . अपने संबोधन में रूडी ने कहा चंद्रिका राय जी नेता नहीं नहीं हमारे मार्गदर्शक रहे हैं, उनको जीताना है और फिर से बनने वाली नीतीश की अगुवाई में एनडीए सरकार में मंत्री बनाएं. ये परसों की जीत नहीं पूरे छपरा की जीत होगी. राजीव प्रताप रूडी ने कहा नीतीश के अगुवाई में बिहार ने बहुत विकास किया है. नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की स्थापना की. राजीव प्रताप रूडी ने कहा आज बिहार में बेटियां कहीं भी आ जा सकती है, आज हम लोग सुरक्षित हैं, इसका श्रे नीतीश की अगुवाई में एनडीए सरकार को जाता है. नीतीश ने बिहार में ऐसा खाका खींचा जिसको पाटना लालू परिवार के बस की बात नहीं, आज लोग लालु के सरकार का नाम सुनते ही डर जाते है. अपने संबोधन में रूडी ने दावा किया बिहार में विपक्षी पार्टीयों का खाता भी नहीं खुलेगा.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.