बिहार चुनाव इस बार हटकर होने वाला है पहला कारण तो यह महामारी कोरोना और दूसरा कारण नए-नए उम्मीदवारों की राजनीति में एंट्री… बता दें कि अब इस रेस में लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव भी शामिल हो गई हैं और उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ही उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया है और अब वह बिहार चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगी।
गौरतलब है कि शरद यादव पूर्व में जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख रहे हैं पर नीतीश कुमार के साथ उनकी कुछ अनबन हो गई और बस इसके बाद से ही उन्होंने अपनी पार्टी बना ली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव की नई पार्टी महागठबंधन का ही हिस्सा थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शरद यादव की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है और वह फिलहाल एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं।
हालांकि, इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम महागठबंधन का हिस्सा है। यही नहीं, बिहार में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसी के साथ पार्टी ने फिलहाल कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बताते चलें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव को अंजाम दिया जाएगा और इसमें पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होगा तो वहीं, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होने वाले हैं। और फिर नतीजों की घोषणा 10 नवंबर, 2020 को कर दी जाएगी।
प्रिया की रिपोर्ट