भदोही में एक दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। जनपद स्तरीय एक दिवसीय खुली ग्रामीण पुरूष- महिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस प्रतियोगिता में जिले के हर ब्लाक से बच्चे प्रतिभाग किये।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद भदोही द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वृहस्पतिवार को ग्रामीण मिनी स्टेडियम चकमांधाता में जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा झंडारोहण एवं रंगीन गुब्बारो तथा राष्ट्रगान के साथ हरी झंडी दिखाकर खेल का उद्घाटन किया गया। उक्त खेल में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें डीएम राजेंद्र प्रसाद द्वारा खेल मैदान में वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे पढाई के साथ-साथ अपने खेल में भी बेहतर प्रदर्शन करें जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर नाम हो सके। जिलाधिकारी ने स्टेडियम के हाल पर भी कहा कि इसके लिए धनराशि आने पर और बेहतर कराया जायेगा। इस मौके पर काफी संख्या लोग मौजूद रहे।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.