डॉ एस सी मिश्रा को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्डआईएमए ने दिया सर्वोच्च सम्मान.महावीर आरोग्य संस्थान के महानिदेशक डॉ एस सी मिश्रा को आईएमए ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। यह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सर्वोच्च सम्मान है। शुक्रवार को पटना के होटल मौर्य में आयोजित समारोह में आईएमए की राष्ट्रीय और बिहार इकाई ने संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया। डॉ एस सी मिश्रा के साथ ही डॉ रामजन्म सिंह को भी यह सम्मान दिया गया। दोनों बिहार आईएमए के अध्यक्ष रह चुके हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जाता है। डॉ एस सी मिश्रा राज्य स्वास्थ्य सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति पानेवाले भारत के पहले और इकलौते चिकित्सक हैं। 1992 में आईएएस कैडर मिलने के बाद वे औरंगाबाद, मुंगेर, वैशाली के जिलाधिकारी और गोड्डा के उपायुक्त रहे। इसके पहले डॉ मिश्रा पटना के सिविल सर्जन भी रह चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य सेवा में आने के पूर्व वे सेना के मेडिकल कोर में 1963 से 1970 तक कैप्टन और लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी बतौर मेडिकल आॅफिसर भाग लिया था। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे ए जयलाल और बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरकांत झा अमर ने दोनों वरीय चिकित्सकों को यह सम्मान दिया। इस मौके पर आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ सहजानन्द, डॉ एस एन आर्य, डॉ मंजूगीता मिश्रा, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ डीके चौधरी, डॉ राजीव रंजन आदि मौजूद थे।
शैलेश तिवारी, वरीय संपादक.