सियाराम मिश्रा वाराणसी कार्यालय से ।पेट्रोल-डीजल के कीमतों में ऐतिहासिक मूल्य वृद्धि,प्रदेश में ,गुंडाराज,जंगलराज व बढ़ती महंगाई,घरेलू गैस के कीमतों में वृद्धि,ध्वस्त कानून व्यवस्था, लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लगातार चोट अन्य मुद्दों पर राष्ट्रीय महासचिव मा0 श्रीमति प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष मा0 श्री अजय लल्लू जी के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रदेशव्यापी जनांदोलन के क्रम में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दिनांक 12 जुलाई को कीनाराम बाबा स्थली के पास से एक जुलुश के रूप में पैदल मार्च करते हुए, प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय घेराव के लिए बढ़ा जा रहा था।कांग्रेसजनों को पुलिस ने बलपूर्वक बैरिकेटिंग करके रोका।वाराणसी कांग्रेसजनों द्वारा घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेलों आदि के दाम में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में निकाली प्रतिकार रैली के मार्ग को पुलिस प्रसाशन द्वारा कई जगहों पर अवरुद्ध करने की कोशिश हुई । पुलिस द्वारा जबरिया प्रतिकार रैली को अवरुद्ध करने की कोशिश की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई । पुलिस के इस रैवैये को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफ़ी नाराजगी दिखी । उग्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार एयर जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा की* लगातार बढ़ती मंहगाई और इस मंहगाई से पिस रही है।आज देश और प्रदेश का हर वर्ग, हर तबका मोदी और योगी सरकार की नाकामियों और उनकी नृशंषता से नाराज़ है । इस भाजपा सरकार में आज लोग घुटन महसूस कर रहे हैं । बढ़ती मंगाई ने लोगों के घरेलू जीवन को तहस – नहस कर दिया है । आम आदमी के जीवन बसर से जुड़ी चीजें उससे दूर होती जा रही हैं । मंगाई ने लोगों के बजट को इस कदर बिगाड़ दिया है कि आज लाखों परिवार उपवास करने को मजबूर हैं।योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । इन लोगों ने लगातार झूठ बोलने और गलत आंकड़ों का रिकॉर्ड बना लिया है । सरकार का क्या अर्थ होता है,शायद ये लोग इस बात को भूल चुके हैं । न तो इनको गरीबो, किसानों, युवाओं की चिंता है और न तो भयावह होती मंहगाई की । आज हम कांग्रेसजन इस निरकुंश और अलोकतांत्रिक सरकार की पुरज़ोर मुख़ालफ़त करते हैं और इस जनविरोधी, निरंकुश तथा अलोकतांत्रिक सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जनता के बीच जाएंगे । क्योंकि अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो भाजपा को हर हाल में सत्ता से भगाना होगा। नही तो कुछ भी नही बचेगा।यह सरकार जनविरोधी सरकार है।लगातार प्रदेश में अराजकता ,महंगाई ,जंगलराज इस सरकार की पर्यायवाची हो गयी है।लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी ध्वस्त किया जा रहा है।लेकिन सरकार चेत ले कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनमुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।व साथ ही पिछले दिनों योगी सरकार द्वाराफ़ महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व रेल मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पण्डित कमलापति त्रिपाठी के परिजनों पूर्व एमएलसी पण्डित राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के ख़िलाफ़ मिर्जापुर में दर्ज फर्जी एफ आई आर के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाँथों में काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की ।कार्यक्रम का संयोजन जिला/महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हुआ.कई दौर के नोंक झोंक के बाद कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई प्रतिनिधि बुलाने की मांग किया गया लेकिन प्रतिनिधी के न आने पर अंततः महिला कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित पत्रक एसीपी को सौंपा गया।प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मा0 श्री अजय राय जी उपस्थिति रहे.कार्यक्रम का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से किया.प्रदर्शन में :- पूर्व विधायक श्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,इमरान खान,रामनगरपालिक चेयरमैन रेखा शर्मा,अनुराधा यादव,ऋतु पाण्डेय,जागृति राही,ओमप्रकाश ओझा,कमलेश ओझा,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,मनीष मोरोलिया,फसाहत हुसैन बाबू,शैलेन्द्र सिंह,प्रिंस राय खगोलन,दिलीप चौबे,पंकज सिंह डब्लू,चंचल शर्मा,राहुल राजभर,विकास दुबे,अशोक सिंह,लालजी यादव,मयंक चौबे,ऋषभ पाण्डेय,हरीश मिश्रा,कन्हैया लाल त्रिपाठी,डॉ अख्तर अली,हाजी वकाश अंसारी,किशन यादव,आनंद पाठक,रंजीत तिवारी,हसन मेहंदी कब्बन,रोहित दुबे,परवेज खान,आशीष केशरी,कुँवर यादव,अनुभव राय,अनीसुर्रहमान अंसारी,अखिल सिंह,रोहित मिश्रा,विनीत चौबे,शीशपाल श्रीवास्तव,रमन शर्मा,अफसर खान,इस्लाम चाचा,डॉ0 राजेश गुप्ता,रामजी गुप्ता,प्रमोद वर्मा,रोहित चौरसिया,राकेश पाण्डेय,दिनेश सेठ,विजय देओल,राजेन्द्र गुप्ता,मुन्ना यादव,इमाम रजा,खुर्शीद पठान ।