सौरभ निगम की रिपोर्ट /लखीमपुर खीरी में आज जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि यहां तिकुनिया के बनवीर गांव में धरना दे रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने कार चढ़ा दी। इसमें चार किसानों की मौत हो गई हैं और कई घायल बताए जा रहे हैं। इनमें दो मृतक किसान बहराइच के हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसके बाद उग्र किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने आशीष की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ की पिटाई में आशीष के ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि मंत्री का बेटा गन्ने के खेतों से होते हुए जान बचाकर भाग निकला। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है।आपको बता दे कवरेज कर मीडियाकर्मियों की भी पिटाई की गई किसानों ने दौड़ा दौड़ा पीटा,कैमरे भी तोड़े गए।पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं.योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे से आज ही लौट रहे हैं उन्होंने पूरे बवाल की रिपोर्ट भी मांगी है.मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.आज की घटना के बाद पश्चिमी यूपी में उबाल है ऐसी जानकारी मिली है की बड़ी तादाद में ट्रैक्टरों से किसान रवाना हो रहें है मेरठ शामली मुजफ्फरनगर से किसान रट्रैक्टरों के जरिए खीरी के लिए निकल रहे हैं बड़ी संख्या मे. निकले है .भारतीय किसान यूनियन के आवाहन के बाद किसानों के जथे निकले हैं लखीमपुर खीरी में हालत बिगड़ सकते.इसको को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दिशा निर्देश दे दिए गए.