सौरभ निगम की रिपोर्ट / चित्रकूट में बुधवार को 1100 शांखो के साथ शुरू हुआ हिंदू एकता महाकुंभ में संतसमाज से आह्वान किया कि पंथ चाहे जो हो सारे हिंदू एक हो. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाकुंभ में शामिल लोगों से आग्रह किया कि हिंदू धर्म छोड़कर गए लोगों को घर वापसी कराएं. तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने संतो से अपील किया कि देश में संतुलन बढ़ रहा है हिंदू खतरे में है. मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण का संतों ने कड़ा विरोध किया. संतो ने कहा कि सरकार मठ मंदिरों का अधिग्रहण करती है. पर बाकी मंदिरों की कोई चिंता नहीं होती. चित्रकूट में आयोजित महाकुंभ में संतों ने मुख्य 12 मुद्दे उठाए. धर्मांतरण अंतरराष्ट्रीय साजिश, लव जिहाद, भारतीय दर्शन पर आधारित शिक्षा, गोरक्षा, हिंदू धर्म के बारे में दुष्प्रचार और पर्यावरण रक्षा मुख्य मुद्दे रहे. जिस पर मोहन भागवत ने सहमति जताई. संतो ने नारा दिया जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा. जब-जब हिंदू एक हुए राजकाज अनेक हुए .