सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट वाराणसी से / सर्द हवाओं और रिमझिम बरसात के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बनारस में चुनावी ताप को मापने का प्रयास किया। मंगलवार शाम बनारस पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सीधे संकट मोचन मंदिर पहुंचे। दिवस विशेष के मान विधान के तहत दर्शन-पूजन किया और पदाधिकारियों के बीच पहुंचे। हरहुआ स्थित एक लान में घंटों चली बैठक में चुनाव से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर बात की। इसमें पूर्वांचल की लगभग सभी सीटों के संबंध में चर्चा तो की ही संभावनाओं को लेकर आकलन व मंथन भी किया गया। इसमें उन्होंने पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले सर्किट हाउस में वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा समेत स्थानीय मंत्रियों के साथ विचार विमर्श किया। इसमें जनप्रतिनिधियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली और फीडबैक भी लिया। एयरपोर्ट पर 4.15 बजे उतरने के बाद गृहमंत्री अमित शाह सड़क मार्ग से उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के साथ संकट मोचन मंदिर पहुंचे। दर्शन-पूजन के साथ विधि-विधान से आरती की। मंदिर महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने यहां उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट किया। हवाईअड्डे पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, प्रभात सिंह, नवीन कपूर, पवन सिंह आदि ने स्वागत किया।