निखिल दुबे की विशेष रिपोर्ट /पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्दू मूसेवाला की हत्या, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसआईटी बनाकर जांच करने का आदेश दिया. पंजाब के डीजीपी के भावना ने बताया कि मुझसे वाला की हत्या में दिल्ली की तिहाड़ जेल से बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह था. साथ ही डीजीपी बीके भावना ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले की जांच के लिए SIT के गठन भी कर दिया गया है. मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा में गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. मुसेवाला की गाड़ी पर 30राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. हमले में मूसे वाला के चचेरे भाई और उनके दोस्त को भी गोली लगी है. हमले के एक दिन पहले पंजाब सरकार ने पंजाब के 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी. मुसेवाला विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. मुसेवाला की हत्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया. सुनील जाखड़ ने कहा भगवंत मान की बड़ी विफलता है. भगवंत मान सरकार चलाने लायक नहीं है. एक तरफ भगवंत मान गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग करते हैं दूसरी तरफ नेताओं को दी गई की सुरक्षा हटा लेते हैं यह सरासर गलत है.