पटना, ११ मार्च, बिहार विकालांग अधिकार मंच एवं टी-२४ डिज़ेबिलिटी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में शुक्रवार को महिला दिवस समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन पटना की महापौर सीता साहू ने किया।मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने दिव्यांगों को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान कर अपने उत्साह को बढ़ाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के प्रशिक्षित दिव्यांगों वंदना पाठक तथा रवि चौधरी द्वारा बनाई गई कला-कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी,जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की। बिहार नेत्रहीन परिषद के संस्थापक महासचिव डाआँवलकिशोर शर्मा, बिहार विकालांग अधिकार मंच के अध्यक्ष डा सुनील कुमार सिंह, डा किशोर कुमार, शशि भूषण प्रसाद , डा कुमारी सुरभि ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री राजेंद्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन फ़ाउंडेशन की प्रबंध निदेशक दिव्यांग मंजू कुमारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन विकलांग अधिकार मंच के सचिव राकेश कुमार ने किया।समारोह के अंत में नेत्रहीन कलाकारों सर्वजीत, माणिक शर्मा तथा राम कुमार द्वारा प्रस्तुत होली-गायन के साथ दिव्यांगों ने होली मिलन किया। एक दूसरे को गुलाल लगाकार बधाइयाँ दी। सीमा सिन्हा, रेणु मेहता, निर्मला देवी, अन्नपूर्णा, प्रतिमा आदि माहिलाओं को सम्मानित भी किया गया।