सौरभ निगम की रिपोर्ट /हमारी न्यूज़ टीम को एक छात्र का मैसेज मिला जिसमें उसने बताया कि उसकी प्रवेश परीक्षा (वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम WBJEE)हावड़ा (पश्चिम बंगाल)में कल (30 अप्रैल 2022 -सुबह 11बजे )है,लखनऊ से हावड़ा की टिकट भी बुक करा रखी थी मगर ट्रेन लखनऊ से सुबह 8:00 बजे जानी थी जो अब 8 घंटे लेट होने के कारण तकरीबन दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच में लखनऊ पहुंचेगी जहां से हावड़ा पहुंचने मैं ट्रेन को निर्धारित समय सुबह 3:30 बजे की बजाय सुबह 11:00 बजे या इससे भी देरी से पहुंचने की आशंका है..छात्र परेशान है निराश है, छात्र ने बताया कि सुबह लखनऊ में रेलवे स्टेशन जाने से पहले ज़ब उसने ट्रेन का समय चेक किया जो तो ट्रेन तकरीबन 8 घंटा देरी से चल रही है.छात्र की प्रवेश परीक्षा छूटने पर इसके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है आखिरकार इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा भारतीय रेलवे, रेल मंत्री जरूर जवाब दें हमारे ट्वीट का कि आखिरकार इस छात्र की गलती क्या है यह प्रवेश परीक्षा देने उत्तर प्रदेश से हावड़ा जाने के लिए पहले से ट्रेन बुक करा चुका था मगर अब निर्धारित समय से ट्रेन देर से चल रही है तो छात्र परीक्षा देने के लिए कैसे पहुंचेगा.