पीरटाड़ (गिरिडीह) 27 जूननक्सल व अवैध शराब का फैक्ट्री चलने के मामले में चर्चित गांव कौंझिया एक बार फिर जिला प्रशासन के नजर में गलत काम करने के मामले में चर्चित हुआ।इस बार नक्सली घटना नही बल्कि भारी मात्रा में शराब बनने व अवैध शराब रखने के मामले में।हुआ यूं कि गुरुवार अहले सुबह ही पीरटांड़ पुलिस कौंझिया गांव घुस गई।पुलिस को सूचना थी कि इस गांव में अवैध रूप से नकली शराब का फैक्ट्री के साथ साथ बहुत बड़ा वयापार कौंझिया गांव में चल रहा है।इसी सूचना पर पुलिस वहां गयी।तो वहां सूचना से अधिक बड़ा अवैध कारोबार दिखा।एक तो अर्धनिर्मित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाये गए नकली शराब रखे थे।जब इस शराब की बरामदगी हो गयी थी स्थानीय मंझलु मांझी नामक वयापारी के निशानदेही पर गोविंद गुप्ता के घर मे बड़ा शराब फैक्ट्री पाया गया जिसे पुलिस ने सीज करते हुए शराब बनाने वाली मशीन के अलावा बना हुआ शराब,विदेशी कम्पनियों के रैपर,स्टिकर,स्प्रिट आदि बरामद किया गया।संयोग था कि जिस व्यक्ति के घर मे शराब की फैक्ट्री चल रहा था वह व्यक्ति घर पर नही था।वह भाग चुका था।फिलहाल वहां से दो ट्रेक्टर,दो पिकअप भैंन,व एक मारुति ओमनी में भर कर सभी सराब आदि बरामद सामान को पुलिस घर ले आयी है।वहीं मंझलु मांझी को भी हिरासत में कर लिया गया है।बता दें की भारती चलकरी का कौंझिया गांव में पहले से शराब का धंधा चलता आ रहा है।गोविंद गुप्ता बार बार किसी आदिवासी के घर मे शराब का फैक्ट्री चलाता रहा है।कई बार उसकी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है पर उसपर कोई बड़ी कार्रवाई नही हो पाई है।बहरहाल इस बार पुलिस इसके फैक्ट्री का उद्भेदन कर बड़ी सफलता मान रही है।पुलिस के मुताबिक अभी यह जांच चल रहा है कि इस धंधे के पीछे कौन कौन लोग हैं।यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस कनेक्शन किन लोगों से है।इधर शराब बरामदगी गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।एसपी के निर्देश पर ही पीरटांड़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग व डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह भी शामिल रहे।
गिरिडीह ब्यूरो