कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवं टी॰पी॰एस॰ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में वूमेन इन साईंस विषय पर व्याख्यन एवं प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार की चर्चित स्त्री एवं प्रस्व रोग विशेषज्ञ डॉ॰ सारिका राय शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य, प्रो॰ उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने महिला दिवस शुभकामनाएँ दी तथा बताया कि समाज का सम्यक विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भमिका है,आधी आबादी को नजरअन्दाज कर विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते हैं । पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के अध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के डीन प्रो॰ रिमझिम शील ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र मे महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हेा गई है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ सारिका राय ने अपने संबोधन में चिकित्सा के गैर परंपरागत तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । बिहार से चिकित्सा के लिए बाहर जाने वाले मरीजों के पलायन पर चिंता व्यक्त की एवं उनके पलायन को रोकने की दिशा में उनके द्वारा की गई पहल की चर्चा की । कार्यक्रम के दौरान स्नातकोत्तर एवं पी-एच॰डी॰ शोधार्थियों के आठ समुहों के द्वारा भारतीय महिला वैज्ञानिकों के उपलब्धियों पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया गया । नियोजक मंडल में प्रो॰ रूपम, प्रो॰ अंजलि प्रसाद, डॉ॰ ज्योत्सना एवं डॉ॰ नुपूर थीं । जिनके द्वारा विजेताओं का चयन किया गया । प्रथम स्थान पर ज्योति पाठक, स्वास्तिक एवं रीना कुमारी का समूह आया । द्वितीय स्थान अपर्णा आनंद, अंजलि एवं निधि का समूह रहा । तृतीय स्थान पर सिमरन, स्नेहा एवं अनुराधा का समूह रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ शिवम के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ॰ विनय भूषण के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रो श्यामल किशोर, प्रो॰ रघुवंश मणि, प्रो॰ जावेद अखतर खाँ, प्रो॰ शशि भूषण चौधरी, प्रो॰ कृष्णनंदन, डॉ॰ प्रशांत एवं डॉ॰ उदय भी शमिल हुए ।प्रो. अबू बकर रिज़वी)मिडिया प्रभारी