प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दर्शन परिषद्, बिहार के तत्वावधान में टी. पी. एस. काॅलेज, पटना में सोमवार को स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मृत्युंजय नारायण सिन्हा के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद् के अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह ने कहा कि प्रो. सिन्हा का नाम देश के समकालीन दार्शनिकों में अग्रगण्य था। परिषद् ने दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में आपके महनीय योगदान के लिएक्षमार्च, 2022 में आपको प्रोफेसर सोहनराज लक्ष्मी देवी तातेड़ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था। आपके निधन से दर्शन जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।संचालन करते हुए महासचिव डॉ. श्यामल किशोर ने कहा कि आपने एल. एस. कालेज, मुजफ्फरपुर से स्नातक में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से स्नातकोत्तर (स्वर्ण पदक सहित) की डिग्री प्राप्त की थी।आईसीपीआर, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आर. सी. सिन्हा ने कहा कि प्रो. मृत्युंजय विद्वत्ता एवं सहजता की प्रतिमूर्ति थे।पटना विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आई. एन. सिन्हा ने कहा कि प्रो. मृत्युंजय अपने विषय के विशेषज्ञ थे और विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय थे।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय परिसर में शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष मीडिया प्रभारी डॉ. सुधांशु शेखर ने संभाला। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी, परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव द्वय प्रो. किस्मत कुमार सिंह एवं प्रो. पूर्णेंदु शेखर, कोषाध्यक्ष प्रो. वीणा अमृत, प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. श्यामरंजन प्रसाद सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. श्याम किशोर सिंह, डॉ. नरेश प्रसाद तिवारी, प्रियदर्शनी, मीना कुमारी, डॉ. पूजा सिन्हा, पूनम सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. नागेंद्र मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार विश्वास, डॉ. सुधा कुमारी, धीरेंद्र कुमार, डॉ. ईश्वरचंद, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. नीरज प्रकाश, डॉ. हिमांशु शेखर सिंह, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।