दिल्ली में पकड़े गए ISIS आतंकी अबू युसूफ ने पूछताछ के दौरान चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के पूछे जाने पर आतंकी ने बताया कि वह दिल्ली और यूपी में धमाके करने की बड़ी साजिश रच रहा था और तो और वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में भी था। इस आतंकी को वहीं से दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था। यही नहीं, वह अफगानिस्तान में अपने कुछ आकाओं के संपर्क में भी था। इस आतंकी के पास से बरामद प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन से केमिकल इस्तेमाल किया गया था… इस बात की जांच खुद एनएसजी की टीम कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी कर दिए थे, जिनमें से एक अलर्ट में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आतंकवादी बड़ी आतंकी घटना कर सकते हैं और उनके निशाने पर वीआईपी और राजधानी दिल्ली है।
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बीती रात एक मुठभेड़ के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से ही इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया था। वहीं, आतंकी के पास से दो प्रेशल कुकर में 15 किलो आईईडी बरामद हुआ था। फिर क्या आईईडी बरामद होने की खबर के बाद से ही हड़कंप मच गया और स्पेशल सेल और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड आईईडी को लेकर बुद्धा जयंती पार्क पहुंचे और उसे डिफ्यूज किया।
प्रिया की रिपोर्ट.