निखिल की रिपोर्ट /लालू प्रसाद यादव रेलवे मे नौकरी घोटाले मामले में भाजपा कोटे से राजयसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा खुश हैं सीएम नीतीश कुमार, क्योंकि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नितीश कुमार पर राजद का लगातार दबाव बनता आ रहा था। राजद लगातार यह दवाब बनाना चाह रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार की सत्ता की बागडोर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथ सौंप दी जाए! लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई से नीतीश कुमार काफ़ी ख़ुश हैं वो तो चाहते हैं कि तेजस्वी यादव जेल चले जाएं। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी अररिया दौरे पर आए हुए थे! भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लल्लन सिंह ऊपर ऊपर जो बोले लेकिन भीतर से वह चाहते हैं कि भ्रष्टाचार मामले में चल रही ईडी की कार्रवाई में तेजी आए और तेजश्वी यादव को जेल हो जाए.