दरभंगा/बेनीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने शनिवार को पुनःनप कार्यालय के मुख्यद्वार पर कचड़ा ,कुड़ा एवं मरा हुआ कुत्ता को मुख्य द्वार पर लटकाकर कर जमकर नगर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया तथा धरना पर बैठ गया।इस दौरान सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे बहेड़ा वार्ड तीन के समाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास उर्फ बीपी सिंह ने बताया कि बिते 1 अगस्त से अपने विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर थे। लेकिन 20 अगस्त को कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा एवं स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव मुख्तार अहमद खान एवं अन्य नौ व्यक्तियों के साथ समझौता वार्ता निष्पादित कर तत्काल आंदोलन सफाई कर्मियों ने स्थगित कर 21 अगस्त से सफाई का काम शुरू कर दिया। लेकिन नप के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा चौबीस घंटा के अंदर पत्र जारी कर 20 अगस्त को हुए समझौता को रद्द कर दिया गया।जिसकी सूचना मिलते ही शनिवार को सभी सफाई कर्मियों ने एक जुट होकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया तथा कार्यालय के मुख्य द्वार पर नाले का कुड़ा कचड़ा, एवं मरे हुए जानवर को लटका दिया तथा धरना पर बैठ गया है।इस दौड़ान सफाई कर्मी मार्शल राम एवं विक्की कुमार ने बताया कि समझौता के बाद हमलोगों ने अपना काम करना शुरू कर दिया था । लेकिन कुछ दबंग वार्ड पार्षद के दबाव में आकर कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र जारी कर निष्पादित समझौता वार्ता को रद्द कर दिया है। जिसके कारण हमलोग पुनः आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को कहीं भी सफाई का काम नहीं किया गया है।जबतक जारी पत्र वापस नहीं लेगा तबतक विरोध, प्रर्दशन चलता रहेगा। वहीं नगर परिषद में सफाई कर्मियों द्वारा हो रहे बार बार आंदोलन से नगर परिषद के आम जनता परेशान हो रहे हैं। वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने पूछने पर बताया कि वार्ता करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर नहीं हुआ तो कार्यालय के मुख्य द्वार पर कचड़ा एवं कीचड़ लगाने बालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कि जायेगी।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा