डॉ. संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट / कांग्रेस ने पहली बार एक ही झटके में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को चित कर दिया. साथ में अकाली दल और आप को भी झटका दिया.चंडीगढ़ स्थितराजभवन में चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्री पद के तौर पर शपथ ली. दोनों को पंजाब सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व प्रदेशअध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है. जिसके घर में छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया.2022 होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चला और एक दलित मुख्यमंत्री बनाया. ये पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है. इसी के साथ अकाली दल द्वारा जो दलित डिप्टी सीएम का वादा किया गया था, उसका जवाब दिया गया तो वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई चुनौती का भी जवाब कांग्रेस ने दे दिया.