प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /“ नैक (NAAC) के बदले हुए मापदंड में हमने अपने पूर्व का ‘बी’ ग्रेड बरकरार रखा, यह महाविद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है | दो साल कोरोना काल से जूझते एवं कई विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए महाविद्यालय ने जो समग्र विकास किया है, आज यह उसी का परिणाम है | जिसके लिए आज हम सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, पूर्ववर्ती छात्रों अभिभावकों, एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं |” यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज में नैक द्वारा प्राप्त ग्रेड ‘बी’ के अवसर पर आयोजित ‘उपलब्धि समारोह’ में प्रधानाचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद ने कही । उन्होंने महाविद्यालय के पूर्व विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अपने साढ़े चार साल के सेवाकाल के बारे में बताया कि उनके लिए यह संस्थान सर्वोच्च स्थान रखता है | हमने महाविद्यालय के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, सीमित स्थान में हमें ऐसे चौतरफा विकास की नैक पीयर टीम ने भी सराहना की है | आरंभ में स्वागत भाषण करते हुए आइ.क्यू.ए.सी. की समन्वयक प्रो. रूपम ने विस्तार से अपने अनुभव साझा किए और कहा कि नए नैक की पीयर टीम ने हमारे महाविद्यालय के शिक्षकों की गुणवत्ता का अलग से उल्लेख किया है साथ ही उसने महाविद्यालय में चल रहे शोध कार्यों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की भी अलग से चर्चा की है | प्रो. रूपम ने याद दिलाया कि नैक मूल्यांकन एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है इसे कुछ दिनों की तैयारी तक सीमित नहीं करना चाहिए | हमें विश्वास है कि अगले चक्र में हम और बेहतर ग्रेड अवश्य प्राप्त करेंगे |
उपलब्धि समारोह को शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. जावेद अख्तर खां, सचिव प्रो. श्यामल किशोर एवं कर्मचारी संघ की ओर से श्री कुमार अमिताभ ने संबोधित किया | समारोह का संचालन प्रो. अबू बकर रिज़वी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अंजलि प्रसाद ने किया | इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया | जिसमें प्रियांशु, नेहा पांडे, इंदिरा प्रियदर्शनी, आशीष, नेहाल, आदित्य गुंजन आदि ने भाग लिया | इस अवसर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत राय, ओएसडी (पीएच.डी.) प्रो. अनिल कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक सर्वश्री प्रो. शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. विनोद राय, प्रो. राम दास, प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह के इलावा प्रो. हेमलता सिंह, प्रो. एस. ए. नूरी, प्रो. शशि भूषण चौधरी, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, प्रो. ज्योत्सना, प्रो. प्रशांत, प्रो. नूपुर, प्रो. शशि प्रभा दुबे, प्रो. शिवम्, प्रो. दीपिका, प्रो. देबारती घोष, श्री ज़की इमाम, श्री मनोज कुमार, श्री दीपिक कुमार, श्री तुमुल आन्नद, श्री मृत्युजंय कुमार, मो. फैज़ान आदि मौजूद थे |प्रो. अबू बकर रिज़वीमीडिया प्रभारीटी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने दी.