अनुज मिश्रा, प्रधान संपादक, नई दिल्ली.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन का तारीफ करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी लोगों का ख्याल करते हुए काफी सराहनीय कदम उठाते हुए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है जो कि इस खतरनाक कोरोना वायरस से बचने में देश और देश की जनता को बचाने में काफी मददगार साबित होगा। प्रधानमंत्री के भाषण के समाप्ति के तुरंत बाद ही श्री जेपी नड्डा का बयान आया और उन्होंने भी देश की जनता को संबोधित करते हुए इस आह्वान को कामयाब बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उन लोगों के बारे में भी लोगों को रूबरू कराया जो कोरोनावायरस और देश की जनता के बीच दीवार बनकर खड़े हैं और लगातार कई दिनों कई महीनों से लगातार सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं तथा देश एवं नागरिकों की रक्षा की जा सके इसके लिए अपनी जान की भी चिंता नहीं किए हुए हैं। उन्होंने भी अपील किया कि हम सब इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं तथा 22 मार्च को जब तक अति आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकले एवं शाम के 5:00 बजे एक साथ खड़े होकर इन बहादुरों के लिए 5 मिनट तक ताली बजाएं ताकि इनका भी मनोबल बढ़ाया जा सके और देश को सुरक्षित किया जा सके।