कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /”मां वैष्णो देवी “की महिमा और श्री सुनील कुमार -पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ के योगदान पर आधारित पुस्तक का विमोचन हुआ. सीआरपीएफ मध्य सेक्टर लखनऊ के मुख्यालय में 9 मई 2022 को पत्रकार अजय महतो “प्रज्ञा रत्न श्री ” द्वारा लिखित पुस्तक श्री वैष्णो देवी दरबार और तत्कालीन कमांडेंट सुनील कुमार के किताब का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस श्री प्रकाश ड़ी, आरक्षी महानिरीक्षक CRPF के कर कमलों द्वारा श्री राजीव रंजन आईपीएस, उपमहानिरीक्षक एचके कनौजिया, उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार की गरिमामय उपस्थिति में हुआ. श्री सुनील कुमार वर्तमान में लखनऊ मध्य क्षेत्र में सीआरपीएफ उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं.
श्री सुनील कुमार की नियुक्ति सीधे पर राजपत्रित कर्मचारी के रूप में हुई थी . सहायक कमांडेंट के पद पर सुनील ने पहली बार योगदान किया था. श्री सुनील कुमार देश के अति दुर्गम और कठिन क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव रखते हैं.DIG सुनील कुमार के बारे में कहा जाता है कि देश की अखंडता के लिए अपनी जान को भी कुर्बान कर सकते हैं.DIG सुनील कुमार के द्वारा 2001 में गुजरात में विनाशकारी भूकंप में अपनी निजी टीम के साथ मिलकर 74 लोगों की जान बचाई. देश के सबसे बड़ा संवेदनशील स्थल माता वैष्णो देवी दरबार की सुरक्षा का दायित्व और निर्वहन बेहतर ढंग से किया. श्रीकुमार 12 से 16 तक माता वैष्णो देवी की सुरक्षा में लगे रहे. श्री सुनील कुमार ने अपने कुशल नेतृत्व दक्षता का परिचय देते हुए देशद्रोही तत्वों को कभी कामयाब नहीं होने दिया. माता वैष्णो देवी के दरबार में जागरण की शुरुआत सुनील कुमार के नेतृत्व में हुआ. पत्रकार अजय महतो 2013 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. उस समय के वर्तमान कमांडेंट सुनील कुमार के कार्यों को देखते हुए उनके किए हुए माता वैष्णो देवी में कार्यों को मार्मिक ढंग से इस किताब में पिरोया गया है. पत्रकार श्री महतो ने बताया कि सीआरपीएफ केवल आंतरिक सुरक्षा नहीं सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. आरक्षी महानिरीक्षक आईपीएस प्रकाश ड़ी इस किताब की भूरी भूरी प्रशंसा की.
Related