CIN ब्यूरो -पटना /राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद आज ,चप्पे चप्पे पर है पुलिस की तैनाती.जिसको लेकर जिले भर के विभिन्न बाजारों में बंद किया गया, बंद के दौरान स्थिति सामान्य रही, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बतादें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर आज राजा द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया था। जिसके अन्य विपक्षी पार्टी ने भी समर्थन दिया। लेकिन बंद सामान्य रही। जिसकी खास वजह चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रही। सुपौल सदर बाजार में लोहिया नगर चौक पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सामान्य रूप से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों की संख्यां कम रही। इस दौरान खास बात यह रही कि इस दौरान प्रशासन द्वारा लोहिया चौक, रेलवे स्टेशन, महावीर चौक, भाजपा कार्यालय सहित तमाम जगहों पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस बलों की मौजूदगी रही। जिसके चलते कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटी। इसके अलावें राघोपुर के सिमराही में ईस्ट वेस्ट कारीडोर एनएच 57 पर भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सामान्य रूप से प्रदर्शन किया गया। कुल मिलाकर राज्य भर में बिहार बंद का असर सामान्य रहा।