प्रियंका की रिपोर्ट /समस्तीपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है। मामला जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के कोठिया वार्ड 10 का हैं। जहां खेत से होकर गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज के तार पूरी तरह से झुका हुआ है। उन खेतों में किसान डर डर कर बीज बोते हैं और फसल काटते हैं इतना ही नहीं जब फसल कटाई होती है उसके बाद उन तार के आसपास गाय भैंस चरने के लिए चली जाती है जिससे उन मवेशियों पर भी जान का खतरा बना रहता है । तार के साथ-साथ जर्जर बिजली खंभे में लगे ट्रांसफार्मर भी झुका हुआ है जो भी हादसा के कारण बन सकता है । बिजली विभाग को आवेदन देने के बाद भी आश्वासन तक ही सीमित रह जाता है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है, ग्रामीणों का कहना हैं। कि विगत 6 महीने से ट्रांसफार्मरव तार गिरने के कगार पर है। कई बार लोग इन तार के चपेट में आने से बच गए हैं अब सवाल यह खड़ा होता है कि इसके बाद भी विभाग जागेगा या ऐसे तार मौत बनकर लटकती रहेगी।