अजित सिंह की रिपोर्ट -झरिया:धनबाद एसडीएम सीआईएसएफ और पुलिस ने मंगलवार को कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान ऐना परियोजना से सटे कुस्तौर तीन नंबर जोड़ा चिमनी बस्ती के समीप बोरियों मे भरे लगभग अस्सी टन कोयला जब्त किया।कोयला बोरियों के अलावा.बड़े बड़े नालों और बंद चिमनी मे छुपा कर रखा गया था।साथ ही ट्रक लोड करने के लिए रखे सीढ़ी भी जब्त किया है।छापेमारी होने से कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।टीम ने जब्त कोयला को ऐना कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया।वही केंदुआडीह थाना पुलिस ने धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई करने मे जुट गई है।बताया जाता है कि ऐना आरके आउटसोर्सिंग के कोलडंप और क्रेसर के पास से दर्जनों की संख्या मे लोग बोरियों मे भरकर कोयला चोरी करते है।इसके बाद उस कोयला को जोड़ा चिमनी के पास तस्कर चालीस रुपए प्रति बोरी खरीद लेते है।इसके बाद तस्कर इस कोयला को रात होते ही ट्रक मे लोड कर बिहार भेज देते है।यह धंधा डंके की चोट पर विगत माह से धड़ल्ले से जारी है।छापेमारी मे एसडीएम के अलावा एरिया आठ के सीआईएसएफ,क्राइम ब्रांच के बलराम सिंह और केंदुआडीह पुलिस शामिल थी।जब्त कोयला को परियोजना मे भेजने मे सीआईएसएफ और केंदुआडीह पुलिस को दो घंटा गाड़ी के लिए इंतजार करना पड़ा।एसडीएम के छापेमारी के बाद जब्त कोयला को ले जाने के लिए ऐना कोलियरी प्रबंधन को गाड़ी लाने को कहा गया।लेकिन प्रबंधन दो घंटे बाद वोल्वो वाहन भेजा।पर चालक भी रास्ता खराब की बात करते हुए लोड लेने से इंकार करने लगा।प्रबंधन के फटकार के बाद वाहन मे कोयला लोड कर परियोजना लाया गया।जबकि ओबी पहाड़ो के बीच सैकड़ों बोरा कोयला उठाने मे प्रबंधन को काफी दिक्कत हो रही थी।जिसके चलते यह़ां का कोयला देर रात तक जब्त नहीं किया गया था।