सज्जन कुमार की रिपोर्ट -राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय बख्तियारपुर के प्रांगण में HIV/AIDS दिवस के उपल्क्ष में “Call to Action”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुक्ता चेरिटीबल फाउंडेशन एवं जनघट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूथ ड्रीम फाउंडेशन के कृष्ण सिंह एवं मेधा फाउंडेशन के शैलेंद्र कुमार ने युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी स्कॉलरशिप पाने के तरीके पर चर्चा किए साथ ही 21 वीं सदी के स्किल से संबंधित कोर्स के बारे में छात्र/छात्राओं को अवगत कराया।कार्यक्रम में प्राचार्य डा अवधेश कुमार यादव ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।मनोविज्ञान विभाग के डा अश्विनी कुमार झा ने छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर बल दिया।कार्यक्रम का संचालन डा मोहम्मद अली ने की।कार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग के डा रेखा कुमारी ने वोट फॉर थैंक्स कर सभी का अभिवादन किया।इस कार्यक्रम में श्रवण कुमार,कुमार सज्जन,सुमन कुमार,कांत कुमार,रामानंद कुमार ,राजू कुमार शामिल थे।