धीरेन्द्र वर्मा -CIN ब्यूरो /PM नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कहा- देश अपने विरासत पर गर्व के साथ आगे बढ़ रहा है,आज देश में अभूतपूर्व अवसर. PM ने कहा पर्यावरण जलवायु से जुड़ी चुनौतियों में भारत को भागीदारी बढ़ी है. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. यह संकल्प भी देश के युवाओं के लिए एक जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस भारत के लिए निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. अमृत काल में देश की अपेक्षा और सपनों का प्रदर्शन भी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को शामिल होने वाले एनसीसी के कैडेट, NSS के कैडेट और देश के कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया के लिए काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर जैसे अभियानों का उल्लेख भी किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बधाई दी.