निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी हैै। बुधवार को डीएम अंशुल कुमार ने कटोरिया के करझौसा मोदी टोला में लगे लेमन ग्रास प्लांट, मधु उत्पादन केंद्र, कोकून उत्पादन केंद्र के अलावा आदिवासी सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बुनियादी विद्यालय करझोंसा का भी निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय में कई तरह के कमी पाने पर डीएम ने डीईओ को शिक्षकों के वेतन को बंद करने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में बांका जिला प्रशासन की पूरी टीम उनके साथ थी। मनियां में चांदी के मछली बनाने वाले कारीगरों से मिलकर उनका हाल जाना। डीएम ने क्षेत्र के विकास में आ रही कमी को दूर करने का निर्देश अधिकारी को दिया। बता दें कि आगामी छह फरवरी को समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका आ रहे हैं। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। मौके बांका डीएम के साथ एडीएम माधव प्रसाद सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, डीइओ पवन कुमार, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शंभू कुमार पटेल, कटोरिया बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ आरती भूषण, पीओ राकेश कुमार, जीविका बीपीएम राकेश कुमार मिश्रा, जीविका समूह के अलावा कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।