प्रिया की रिपोर्ट -दिल्ली / भारत निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाते हुए 86 दलों को अपने सूची से हटाया. भारत निर्वाचन आयोग का या बड़ा करवाई के रूप में देखा जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे दल जो जमीन पर मौजूद नहीं पाए गए उनकी मान्यता को रद्द कर दिया. निर्वाचन आयोग ने इन दोनों का जांच पड़ताल 2014 के विधानसभा और संसद चुनाव नहीं लड़ने के कारण किया. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि 1968 के तहत कोई लाभ देने से भी रोक दिया गया है.ये पार्टी बिहार- दिल्ली -कर्नाटक -महाराष्ट्र तमिलनाडु -तेलंगाना -उत्तर प्रदेश के हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने इससे पूर्व मई-जून में 198 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को सूची से हटा दिया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडे ने लगातार राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.